तो इस दिन आयेंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अगला किस्त तारीख हुआ जारी

      आप जिस खबर और प्रश्न के लिए आए है वह नीचे है 

    (  Pm kisan samman nidhi)

Pm किसान सम्मान निधि का तारीख हुआ fix इस दिन आयेंगे अगला किस्त किसानों 

के खाते में यह सम्मान निधि का 19 वा किस्त होगा केन्द्र सरकार द्वारा हर साल किसानों के खाते में 6000 रुपए 3 किस्तों में भेजी जाती है। और यह जल्द ही किसानों के खाते में आयेंगे 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जो अगला किस्त 15 फरवरी या उससे पहले ही किसानों के खाते में आयेंगे 

पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को जारी की गई, जिसमें 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से 2000 रुपये प्रति किसान, कुल 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की गई।
और पूरी जानकारी के लिए जो नीचे में लिंक दिया है उस पर क्लिक करे 


पहेलियां जो आपके दिमाग उड़ा दे

ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम निगले तो जिंदा रह जाएं अगर वह हमें निगले तो हम मर जाएं।
 पानी

वो क्या है जो मन में है और दिल में है, पर धड़कन में नहीं है? 
आमिर खान 

अब छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव बहुत करीब है इसको देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिया है 
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, सभी 10 महापौर पदों पर इन उम्मीदवारों के नाम

   
       8× 4=32- 2=30
      27× 4=108- 2=106




Thanks for supporting 

Comments