जिस खबर के लिए आप आए है वह नीचे है
ट्रंप वापस भेजेंगे
अवैध भारतीय प्रवासी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फिर
दोबारा वापसी के बाद ट्रंप ने कई फैसले किए
जिसमें ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे अवैध
प्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकालने
का आदेश दिया है जिसमे भारतीय नागरिक
भी शामिल है
राष्ट्रपति ट्रंप ने 15 लाख अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का ऐलान किया है, जिसमें 18,000 भारतीय भी शामिल हैं.
अमेरिका में कुल 7,25,000 भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं.
भारत में भी रोहिंग्या मुसलमानों जैसे अवैध प्रवासियों की समस्या है, लेकिन उन्हें वापस भेजने में कई बाधाएं आती हैं.
लगातार अमेरिका में हो रहे अवैध घुसपैठ को देखते हुए ट्रंप ने यह फैसला किया
ट्रंप प्रशासन ने अवैध भारतीय प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका अपनी आव्रजन कानूनों को सख्ती से लागू कर रहा है और अवैध प्रवासियों को हटा रहा है.
बता दें कि अमेरिकी सैन्य विमान के जरिए 205 भारतीय नागरिकों को टेक्सास से भारत के लिए निर्वासित किया गया.
इस प्रक्रिया में प्रत्येक व्यक्ति की सही तरह से जांच-पड़ताल की गई है.
HT ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिका कई अन्य देश के नागरिको को वापस उनके देश भेज रहा है.
भारत का रुख
विदेश मंत्रालय ने अवैध आप्रवासन के खिलाफ अपने रुख पर जोर देते हुए कहा है कि अगर किसी भारतीय नागरिक की राष्ट्रीयता सत्यापित की जाती है तो भारत उन प्रवासियों की वापसी के लिए तैयार है.
प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि सरकार संगठित अपराध से जुड़े अवैध आप्रवासन के मामलों में सख्ती से काम कर रही है.
उचित दस्तावेजों के आधार पर प्रवासियों को वापस लेगी.
अमेरिका से निकाले गए अवैध भारतीय प्रवासी, रवाना हुई C-17 विमान
अमेरिका में ट्रंप के आने के बाद कई महत्वपूर्ण फैसले हो रहे है जिसमें कई फैसले विवादास्पद है
अवैध प्रवासी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
अवैध प्रवासी से आप क्या समझते हैं?
भारत में अवैध प्रवासी एक विदेशी है जिसने या तो वैध दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश किया है या जिसके पास शुरू में एक वैध दस्तावेज था, लेकिन 2003 में संशोधित नागरिकता अधिनियम के सामान्य प्रावधानों के अनुसार, अनुमत समय से अधिक समय तक उपयोग के चलते वह अवैध हो गया हो।
भारत में कितने अवैध अप्रवासी रहते हैं?
हाल ही में एनडीए सरकार में गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह आंकड़ा लगभग 20 मिलियन बताया है।
अवैध प्रवासी क्या है
avaidh pravas kya hai
प्रवासी क्या होता है
अवैध प्रारूप का मतलब
बॉयफ़्रेंड की हत्या कर लाश जंगल में फेका
Bjp ने 22 बागियों को पार्टी से बाहर निकाला
प्रकाश https://cgtricks1.blogspot.com/2025/02/blog-post.html
YouTube link 🖇️ https://youtube.com/@cgexampre?si=ApAVY57YXvW8UYmi
Instagram link 🔗 https://www.instagram.com/tricks3281?igsh=MWVhMDNxOXJrNHp6dg==
Fb page 📃 https://www.facebook.com/reel/1571476593481237/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v
Thanks for supporting
Comments
Post a Comment