नगर पंचायत सरगांव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने लिया शपथ

               नगर पंचायत सरगांव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने लिया शपथ 

मंगलवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष और क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक और और प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र शवन्नी की उपस्थिति में नगर पंचायत सरगांव के के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया  

 



कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी भरोसा राम ठाकुर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ दिलाई 



इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं मंत्री नगरीय प्रशासन विभाग, अध्यक्षता धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र सवन्नी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा छतीसगढ़ व पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल विशेष रूप से उपस्थित थे।मुख्य नगर पालिका अधिकारी घनश्याम शर्मा ने नगरवासियों को इस गरिमामयी पल के साक्षी बनने आमंत्रित किया है। 


मुख्य अतिथि धरम लाल कौशिक, अरूण साव , भूपेंद्र सवन्नी जी


नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध नवनिर्वाचित अध्यक्ष परमानन्द अब परमानेंट होकर अपने पार्षद साथियों संग नगर सरगांव के उत्तरोत्तर विकास की नींव रखेंगे।



अध्यक्ष परमानन्द साहू ने कहा के वे नगर के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है उन्होंने शपथ पूर्व ही जनता को आश्वस्त करते हुए हुए कहा कि वे उनके विश्वास और समर्थन को विकास की धारणा से गति देकर नगर को आदर्श और विकसित बनाने सभी को साथ लेकर पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे 

छत्तीसगढ़ letest news https://cgtricks1.blogspot.com/2025/02/letest-news.html  

https://cgtricks1.blogspot.com/2025/02/news-in-hindi-cg-news-study-letest-news.html


Website https://cgtricks1.blogspot.com/?m=1 

Fb page https://www.facebook.com/reel/1571476593481237/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v 

Instagram link https://www.instagram.com/tricks3281?igsh=MWVhMDNxOXJrNHp6dg== 

Comments