राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ में 11 गुना बड़े है वाहन, हादसों में भी 72प्रतिशत की वृद्धि
अलग अलग हादसों में चाहे वह कार या बाइक हादसों में मरने वालों की संख्या में भी 80 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के समय वाहनों की संख्या 78 हजार 376 थी। मगर, इन 24 सालों में इन आंकड़ों में 11 गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। वर्तमान में परिवहन विभाग में 80 लाख से ज्यादा वाहन पंजीकृत हैं।
सालभर में 6,753 की मौत
साल 2024 में पूरे प्रदेश में 12,600 से अधिक सड़क हादसे हुए हैं। इनमें 14 हजार लोग घायल हुए हैं और 6,753 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले रायपुर जिले में पिछले साल 500 से अधिक लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा केवल पुलिस थाने में दर्ज केसों का है।
यह दोगुना भी हो सकता है, क्योंकि कई मामले थाने तक पहुंचने से पहले समझौते के आधार पर निराकृत हो जाते हैं। मरने वालों में 80 प्रतिशत संख्या दोपहिया सवार युवाओं की है। यह आंकड़ा हर साल बढ़ रहा है। मौत की बड़ी वजह हेलमेट न लगाना, कार में सीट बेल्ट न लगाना, शराब के नशे में वाहन चलाना, तेज रफ्तार वाले वाहनों का इस्तेमाल आदि हैं।
लापरवाही से जान गंवा रहे
दोपहिया चालक
प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों में सबसे ज्यादा 69.63 प्रतिशत मौतें मोटरसाइकिल चालक और सवार की हुई हैं। वहीं, पैदल यात्री 15.48 प्रतिशत, ट्रैक्टर 3.43 प्रतिशत, कार सवार 2.95 प्रतिशत, साइकिल सवार 2.73 प्रतिशत, मालवाहक 2.18 प्रतिशत, ट्रक-ट्रेलर 2.04 प्रतिशत, हल्के सवारी वाहन से 0.83 प्रतिशत और सबसे कम बस से 0.73 प्रतिशत मौतें हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत हादसे दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे के बीच हुए हैं।
ये भी पढ़ें
CG News : ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा 29 हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामवासी, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट https://shorturl.at/0mfLU
6 साल की मासूम के प्राइवेट-पार्ट को सिगरेट से दागा...मर्डर:कन्याभोज करने गई बच्ची से चाचा ने किया सेक्सुअल असॉल्ट; दुर्ग में कार में छिपाई लाश https://shorturl.at/0mfLU
CG : 10 अप्रैल को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर https://shorturl.at/0mfLU
CG- गरमी की छुट्टी पर ग्रहण: स्कूलों में लगेगी कक्षाएं, शिक्षक लेंगे स्पेशल क्लास, डीपीआई ने डीईओ को जारी की गाइडलाइन
Comments
Post a Comment