ईद पर गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के हिंदू छात्र छात्राओं को जबरन पढ़ाई नमाज, बवाल

 ईद पर गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के हिंदू छात्र छात्राओं को जबरन पढ़ाई नमाज, बवाल थाने पहुंची लिखित शिकायत 



बिलासपुर 

30 मार्च को ईद के दिन सुबह योगा कैंप के दौरान चार मुस्लिम छात्रों को मंच पर बुलाकर नमाज अदा कराई गई। एक शिक्षक ने उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को भी नमाज पढ़ने का आदेश दिया। 14 अप्रैल की रात में 4 छात्रों ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। 


शिकायतकर्ता छात्रों की माने तो 26 मार्च से 1 अप्रैल तक वार्षिक कैंप कोटा क्षेत्र के शिव तराई में आयोजित किया गया था। 30 मार्च को ईद के दिन सुबह योगा कैंप के दौरान चार मुस्लिम छात्रों को मंच पर बुलाकर नमाज अदा कराई गई। 

इसी दौरान एक शिक्षक ने उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को भी नमाज पढ़ने का आदेश दिया। इसे लेकर कुछ छात्रों ने कार्यक्रम के बाद विरोध भी प्रकट किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें किसी तरह मनाने का भरसक प्रयास किया।

आखिरकार चार छात्र 14 अप्रैल की रात कोनी थाने में मामले को लेकर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने लिखित शिकायत कर दी। इसके बाद इंटरनेट मीडिया में इस मामले ने तूल पकड़ लिया। 



कोनी पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार

छात्रों की शिकायत के बाद कोनी पुलिस ने अभी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है। पुलिस को फैक्ट फाइंडिंग टीम की जांच रिपोर्ट का इंजतार है। पुलिस ने अभी तक शिविर में शामिल विद्यार्थियों और प्राध्यापकों से पूछताछ नहीं की है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस मामले को दबा रहे हैं।

ये भी पढ़ें 

: कार के लिए बारात में बवाल, सगे भाइयों संग होनी थी दो बहनों की शादी, दोनों ने किया इनकार https://shorturl.at/Cxc5g


 छत्तीसगढ़ की बिजली व्यवस्था को मिली नई ताकत, मुंगेली-तखतपुर ट्रांसमिशन लाइन चार्जिंग से 78 गांवों को मिलेगा लाभ https://shorturl.at/Cxc5g 


रायपुर, बिलासपुर में कलेक्टर दर में होगी 100 फीसदी की बढ़ोतरी, प्लाट, मकान, दुकान खरीदना हो जाएगा महंगा... https://shorturl.at/Cxc5g 


 कांग्रेस की न्याय यात्रा स्थगित, 21 को रायपुर में होगी बड़ी सभा, सीएम हाउस का करेंगे घेराव https://shorturl.at/Cxc5g


 छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस की जरूरत खत्म, पेट्रोल पंप खोलना हुआ आसान https://shorturl.at/Cxc5g

Comments