गर्मी की छुट्टी का ऐलान
Summer Vacation Announced : छत्तीसगढ़ सरकार ने भीषण गर्मी के प्रकोप (Heatwave in Chhattisgarh) को देखते हुए सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर सभी स्कूलों को अवगत करा दिया है। आदेश के मुताबिक 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक छुट्टियां रहेंगी।
गर्मी की छुट्टीस्वास्थ्य को लेकर बढ़ी चिंता
प्रदेश में अप्रैल माह में ही तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। सुबह 9 से 10 बजे के बीच ही तेज धूप और गर्म हवाओं का असर शुरू हो जाता है, जिससे छोटे बच्चों की सेहत पर खतरा मंडराने लगा है। यही वजह है कि समय से पहले स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
रायपुर सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर बच्चों के लिए समयपूर्व ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग की थी। उन्होंने पत्र में लिखा कि छोटे बच्चों को गर्मी में स्कूल भेजना सही नहीं है क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ सकता है।
गर्म हवा से बढ़ी बुजुर्गों की परेशानी
recommended by
पत्र में सांसद ने यह भी उल्लेख किया कि तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण न केवल बच्चे बल्कि बुजुर्गों को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर तेज गर्मी के चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।
सभी स्कूलों में लागू होगा अवकाश
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह ग्रीष्मकालीन अवकाश सभी प्रकार के स्कूलों पर लागू होगा, जिसमें सरकारी, अशासकीय, प्राथमिक, मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। बच्चों को तेज गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है
छात्रों और अभिभावकों को मिली बड़ी राहत
स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा से छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। तेज गर्मी में बच्चों की पढ़ाई जारी रखना न केवल स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है, बल्कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से भी थका देता है।
Comments
Post a Comment