सुशासन तिहार के तहत 14 मई को सरगांव में समाधान शिविर

 सुशासन तिहार के तहत 14 मई को सरगांव में समाधान शिविर, समस्याओं के त्वरित समाधान का होगा प्रयास 



सरगांव (मुंगेली)।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप शासन की योजनाओं को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से आम जनता तक पहुंचाने के लिए “सुशासन तिहार” का आयोजन जिले में किया जा रहा है। यह अभियान तीन चरणों में संचालित हो रहा है, जिसमें समस्याओं के त्वरित समाधान और आमजन से सीधा संवाद प्रमुख उद्देश्य हैं।


समाधान शिविर का तीसरा चरण 5 मई से 31 मई तक

कार्यक्रम के प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए गए। इसके बाद द्वितीय चरण में 12 अप्रैल से 4 मई तक संबंधित विभागों को आवेदन भेजकर निराकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। अब तृतीय चरण के अंतर्गत 5 से 31 मई तक नगरों में समाधान शिविरों का आयोजन हो रहा है, जहां नागरिकों को उनके आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी और समस्याओं का यथासंभव त्वरित समाधान किया जाएगा।


सरगांव में 14 मई को वार्ड 13 में होगा शिविर

इसी क्रम में नगर पंचायत सरगांव में समाधान शिविर का आयोजन 14 मई, बुधवार को वार्ड क्रमांक 13 (मंडी के पास सांस्कृतिक भवन) में किया जाएगा। इस एक दिवसीय शिविर में नगर के सभी 15 वार्डों के नागरिक शामिल होकर अपने आवेदन की स्थिति जान सकेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे।


नोडल अधिकारी नियुक्त, की जा रही हैं विशेष व्यवस्थाएं

कलेक्टर मुंगेली द्वारा शिविर के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी कैलाश बंजारे (एसडीएम, मुंगेली) और सहायक नोडल अधिकारी घनश्याम शर्मा (सीएमओ, सरगांव) सहित एक पूरी टीम की नियुक्ति की गई है, जिसमें प्रशासनिक, तकनीकी और सफाई कर्मचारी शामिल हैं।


शिविर में आने वाले आम नागरिकों के लिए पेयजल (मनियारी नीर प्याऊ) और शरबत की व्यवस्था के साथ ही छाया, टेंट एवं बैठने की समुचित सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं, ताकि किसी भी आगंतुक को असुविधा न हो।

Comments