सरगांव विधुत वितरण केंद्र में समस्याओं का अंबार
सरगांव-सरगांव विधुत वितरण केंद्र में समस्यायों का अंबार नित बढ़ता ही जा रहा है।विभागीय अधिकारी आंखों में पट्टी बांधे हुए और पूरी तरह शून्य नज़र आ रहे है जिसे लेकर नगरवासियों के सब्र का बांध टूट पड़ा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष सहित नगरवासियों ने जड़ा ताला
नगर पंचायत अध्यक्ष और नगरवासी
विभाग के जे ई संदीप मानिकपुरी और डीई अंशु वासने के साथ ही कार्यरत कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर बन्द पड़े हुए हुए है नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी समस्या को लेकर किससे चर्चा की जाए समझ से परे है। अध्यक्ष के साथ परेशान नगरवासियों ने आखिर बिजली ऑफिस में सुबह 10 बजे ताला जड़ दिया है बावजूद 2 घण्टे भीषण गर्मी में बैठे जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों से चर्चा करने मूक विभाग से कोई जवाबददार अधिकारी नज़र नहीं आ रहा है।
विभाग के कर्मचारियों का हाल यह है कि अधिकांशतः समय नशे में धुत रहते है वे भी फोन नही उठाते और उठा भी लिए तो गोलमाल जवाब देते है। पोल में अगर कुछ परेशानी आ गयी तो उनकी स्थिति चढ़ने लायक नही होती क्योंकि वे खुद चढ़ा के सोते रहते है।
लापरवाही नही की जाएगी बर्दास्त-परमानन्द
नगर पंचायत अध्यक्ष परमानन्द साहू ने कहा कि विभाग की लगातार बढ़ती समस्याओं को लेकर चर्चा की कोशिश की जा रही लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा अनसुना कर दिया जा रहा है उनके फोन हमेशा बन्द मिलते है और चालू भी रहे तो उठाते नही। इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। 2 घण्टे से अधिक हो चुका नगरवासियों के साथ समस्याओं पे चर्चा करने कोई भी अधिकारी सामने नहीं आ रहा है
Comments
Post a Comment