रासायनिक साम्य
किसी रासायनिक अभिक्रिया के सन्दर जिसमें समय के साथ अभिकारकों एवं उत्पादों के सांद्रण में कोई परिवर्तन नहीं होता। प्रायः यह अवस्था तब आती है जब अग्र क्रिया (forward reaction) की गति पश्चक्रिया (reverse reaction) की गति के समान हो जाती
जब अग्रक्रिया और पश्चक्रिया की गति समान हो जाती है तो साम्य की स्थिति होती है।
नीला : अग्रक्रिया
लाल : पश्चक्रिया
क्षैतिज अक्ष पर समय तथा उर्ध्व अक्ष पर अभिक्रिया का वेग है।
यदि उच्च ताप (५०० डिग्री सेल्सियस) पर किसी बंद प्रक्रिया पात्र में हाइड्रोजेन तथा आयोडीन को आण्विक अनुपात में साथ साथ रखा जाए, तो निम्नांकित क्रिया प्रारंभ होती है :
H2 + I2 --> 2HI
इस क्रिया में हाइड्रोजन तथा आयोडीन के संयोग से हाइड्रोजेन आयोडाइड बनता है तथा समय के साथ हाइड्रोजेन आयोडाइड की मात्रा में वृद्धि होती है। इस क्रिया के विपरीत, यदि शुद्ध हाइड्रोजेन आयोडाइड गैस को ५०० डिग्री सेल्सियस तक क्रियापात्र में गरम किया जाए, तो इस यौगिक का विपरीत क्रिया के द्वारा विघटन होता है, जिससे हाइड्रोजन आयोडाइड का हाइड्रोजन तथा आयोडीन में विघटन हो जाता है तथा इन उत्पादों के अनुपात में समय के साथ साथ वृद्धि होती है। यह क्रिया निम्नांकित रूप में होती हैं :
2HI --> H2 + I2
रासायनिक गतिकी
आधुनिक रासायनिक एवं औद्योगिक ज्ञान के विकास के साथ ही साथ रासायनिक गतिकी (केमिकल काइनेटिक्स) या 'अभिक्रिया गतिविज्ञान' (Reaction, Kinetics) का शीघ्रता से विकास हुआ है। इसके फलस्वरूप रासायनिक प्रतिक्रिया गतिविज्ञान केवल प्रयोगशालाओं में सीमित न रहकर अब औद्योगिक संयंत्र का एक अंग बन गया है। अनेक रासायनिक क्रियाओं के द्वारा ओद्यौगिक उत्पादन किया जाता है। अत: रासायनिक उद्योग में इन क्रियाओं का अत्यंत महत्व होता है। आधुनिक युग में रासायनिक क्रियाओं के केवल प्रारंभिक ज्ञान से रासायनिक उद्योगों की स्थापना एवं विकास संभव नहीं है, विशेषत: जब कम लागत के उत्पादन पर अत्यधिक बल दिया जाता है। अत: आधुनिक काल में प्रतिक्रिया गतिविज्ञान का गहन अध्ययन केवल प्रयोगशाला का विषय न होकर औद्योगिक क्षेत्र का प्रमुख विषय बन गया है। प्रतिक्रिया गतिविज्ञान के विषयक्षेत्र में वृद्धि एवं विकास का प्रमुख कारण ऊष्मा-गति-विज्ञान का विकास है।
रासायनिक गतिकी एवं रासायनिक साम्य
( Chemical kinetics and
chemical equilibrium )
1) वे रासायनिक प्रतिक्रिया जो एक ही दिशा में होती है कहलाती है
a) उत्क्रमणीय प्रतिक्रिया। b) अनुत्क्रमणीय प्रतिक्रिया। c)ऊष्माशोषी प्रतिक्रिया। d)ऊष्माक्षेपी प्रतिक्रिया
2) वे रासायनिक प्रतिक्रियाएं जो दोनों दिशाओं में हो सकती है
a) उत्क्रमणीय प्रतिक्रिया। b) अनुत्क्रमणीय प्रतिक्रिया
c) ऊष्माशोषी प्रतिक्रिया। d) ऊष्माक्षेपी प्रतीक्रिया
3) किसी पदार्थ करने की प्रतिक्रिया करने की दर
a) पदार्थ के अंगों पर निर्भर करता है
b)पदार्थ के सक्रिय द्रव्यमान के समानुपाती होता है
c) प्रतिफल के साद्रन के समानुपाती होता है
d) इनमें से कोई नहीं
4) किसी अभिक्रिया की दर अभी कारकों के सक्रिय द्रव्यमान के गुणनफल के समानुपाती होता है यह कथन है
a)द्रव्यमान अभीक्रिया का नियम
b)ला - शातेलिये के लिए का नियम
c)ग्राहम का नियम का नियम
d) एवगेडरो का नियम
5) किसी अभिक्रिया का वेग
a)अभिक्रिया की प्रगति के साथ बढ़ता है
b)अभिक्रिया की प्रगति के साथ घटता है
c)अभिक्रिया की प्रगति के साथ स्थिर रहता है
d)अभिक्रिया की प्रगति के साथ घट या बढ़ सकता है
6) उत्क्रमणीय अभिक्रिया में साम्य बिंदु उस समय प्राप्त होता है
a) अभिक्रिया रुक जाती है
b)अग्रिम प्रतिक्रिया की दर उपक्रम प्रतिक्रिया की दर से कम होता है
c) अग्रिम प्रतिक्रिया की दर उत्तम प्रतिक्रिया की दर से अधिक होती है
d)अग्रिम प्रतिक्रिया की दर उपक्रम प्रतिक्रिया की दर के बराबर होती है
7) अभिक्रिया A+B = C+D का सामने स्थिरांक का सूत्र है
a)K=[C][D]/ [A][B] b) K = [A][B]/[C][D]
c) K= [A][C]/ [B][D] d) इनमें से कोई नहीं
8)उत्प्रेरक एक ऐसा पदार्थ है जो रासायनिक अभिक्रिया के वेग को
a) बढ़ता है b)घटाता है। c) परिवर्तित करता है
d) इनमें से कोई नहीं
9) उत्प्रेरक की खोज किसने की थी
a)ब्राजीलियस b) रदरफोर्ड c)लेविस। d)कोसेल
10) जब अभिकारक और उत्प्रेरक दोनों की भौतिक अवस्थाएं सामान होती है तो उत्प्रेरक है
a) विषमांग उत्प्रेरक। b) सामंग उत्प्रेरक
C) उत्प्रेरक विश्व। d) प्रेरित उत्प्रेरक
Answer
1) b 2) a 3) b 4) a 5) b 6) d 7) a 8) c 9) a 10) a
Next part https://cgtricks1.blogspot.com/2024/12/thermo-chemistry.html
विद्युत रसायन
https://cgtricks1.blogspot.com/2024/12/electro-chemistry.html
YouTube channel 🖇️ https://youtube.com/@cgexampre?si=ApAVY57YXvW8UYmi
Instagram link 🖇️ https://www.instagram.com/tricks3281?igsh=MWVhMDNxOXJrNHp6dg==
Fb page https://www.facebook.com/reel/1571476593481237/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v
Support and share 👍
Comments
Post a Comment