विलयन (solution)
दो या दो से अधिक पदार्थों का समांग (homogeneous) मिश्रण विलयन कहलाता है। जैसे नमक + जल का विलयन।
एक विलयन को कई भागों में तोड़ा जा सकता है। विलायक और विलेय की भौतिक अवस्थाओं के आधार पर ठोस, द्रव और गैसीय विलयनों को वर्गीकृत किया जा सकता है।
विलयन तब संतृप्त होता है जब उसके विलेय की सांद्रता उसकी घुलनशीलता के बराबर होती है। जब विलेय की सांद्रता उसकी घुलनशीलता से कम होती है तो विलयन असंतृप्त होता है।
जो पदार्थ किसी विलायक में घुल सकें, उन्हें विलेय कहते हैं। जैसे - चीनी या नमक जल में पूर्ण रूप से घुल जाते है यहाँ चीनी और नमक विलेय है और जल विलायक है।
विलयन, दो या अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण होता है जिसका संघटन भिन्न-भिन्न हो सकता विलयन में दो घटक होते हैं, विलेय (solute ) और विलायक (solvent ) । जो पदार्थ अधिक अनुपात में होता है उसे विलायक और जो पदार्थ कम अनुपात में होता है उसे विलेय कहते है।
1)विलयन है
a) दो या दो से अधिक पदार्थ का समान मिश्रण
b) दो या दो से अधिक पदार्थ का विषमांग मिश्रण
c) उपयुक्त दोनों
d)। इनमें से कोई नहीं
2) विलयन से संबंधित निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है
a) यह दो या दो से अधिक पदार्थ का समांग मिश्रण है
b) इसमें विलय के कणों की त्रिज्या 10–⁷ cm से अधिक होता है
c) विलेय के कणों को माइक्रोस्कोप द्वारा देखा जा सकता है
d) यह स्थाई तथा पारदर्शक होता है
3) निम्न लिखित में कौन समांगी विलयन का उदाहरण है
a) शर्करा का जल में विलयन। b) मिट्टी का जल में घोल
c) सीमेंट का जल में घोल। d)। इनमें से कोई नहीं
4) निम्न में से कौन सा विलयन जल विरोधी है
a) स्टार्च। b) प्रोटीन। c)। आर्सेनिक सल्फाइड। d) इनमें से सभी
5) धुआं उदाहरण है
a) ठोस का द्रव में विलयन। b)। गैस का गैस में मिश्रण
c) ठोस का गैस में विलयन। d) गैस का द्रव में विलयन
6) वायु उदाहरण है
a) ठोस का गैस में विलयन। b) गैस का गैस में विलयन
c) द्रव का गैस में विलयन। d) द्रव का ठोस में विलयन
7)। मिश्रधातु है
a) ठोस का ठोस में विलयन। b) ठोस का द्रव में विलयन
c) गैस का द्रव में विलयन। d) गैस का गैस में मिश्रण
8) सूक्ष्म कणों की किसी द्रव और गैस में दिशाहीन स्वच्छंद गति है
a) ब्राउनियन गति। b)। कोलाइडी विलयन। c) रेंडम मूवमेंट
d)। इनमें से कोई नहीं
9) किसी निशचित ताप पर बना एक ऐसा विलियन जिसमें विलय पदार्थ की और अधिक मात्रा उसे ताप पर घुलाई जा सकते है
a)। संतृप्त विलयन। b)। असंतृप्त विलयन। c)। अति संतृप्त विलयन। D) इनमें से कोई नहीं
10)। किसी निश्चित ताप पर बना एक ऐसा विलयन जिसमें विलेय पदार्थों का अधिकतम मात्रा घुली रहती है
a) संतृप्ति विलयन b) असंतृप्त विलयन। c) अति संतृप्त विलयन। d)। इनमें से कोई नहीं
11) सभी तनु विलयन होते है
a) संतृप्त विलयन। b) असंतृप्त विलयन। c) अति संतृप्त विलयन
d) इनमें से कोई नहीं
12) मक्खन कोलाइडी तंत्र है
a) पायस। b) जेल। c)। साल। d)। निलंबन
13) पनीर उदाहरण है
a) सस्पेंशन। b)। इमेल्स c)। जेल। d) निलंबन
14) दूध उदाहरण है
a)। विलयन का। b) कोलाइडी विलयन का। c) इमेल्सन का
d) वायु विलयन का
1) a। 2)। C। 3) a। 4)। c। 5) c। 6)। b। 7)। a। 8) a
9)। C। 10 ) a। 11) b। 12)। b। 13)। c। 14)। c
Next part 1 to part 10
https://cgtricks1.blogspot.com/2024/12/properties-of-gases-chemistry-questions.html
Comments
Post a Comment