Budget 2025 Live: 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, बजट में बहुत बड़ा ऐलान

   आप जिस खबर के लिए आए है वह नीचे है 

   बजट 2025- 26 कब होगा पेश

         वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश करेंगी। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी, 2025 को शुरू होगा और 13 फरवरी, 2025 को समाप्त होगा। केंद्रीय बजट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अर्थव्यवस्था और इसके विभिन्न क्षेत्रों के लिए रोडमैप तैयार करता 

आपको जानकारी होनी चाहिए 
भारत का 1 साल का बजट कितना है?

बीते साल की बात करें, यानी बजट 2024 की तो वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत का कुल बजट 47,65,768 करोड़ रुपये का था।

बजट क्या है समझाइए

बजट वह प्रक्रिया है, जिसमें सरकार संसद में पूरे साल का लेखा जोखा बताती है, जिसमें तीन मुख्य चीजें- आय, व्यय और उधार के बारे में होता है। यानी कि सरकार ने पिछले साल कितना पैसा जुटाया, इसे कहां खर्च किया और कितना उधार लेना पड़ा। बजट एक वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले और दूसरे की शुरुआत से पहले आता है 


बजट कैसे बनाया जाता है

प्रथम चरण में बजट की रूपरेखा बनाई जाती है। दूसरे में इसका दस्तावेज तैयार किया जाता है। तीसरे चरण में इसे संसद में स्वीकृति के लिए लाया जाता है। चौथे चरण में बजट का क्रियान्वयन तथा पांचवें चरण में वित्त कोषों का लेखांकन तथा परीक्षण होता है।

मिडिल क्लास और गरीबों के लिए क्या है बजट में 

12 लाख तक आय में कोई tax नहीं
नीचे क्लिक करे 


मिडिल क्लास के लिए क्‍या हो सकता है खास 
मिडिल क्लास-इनकम टैक्स की सीमा और 80C में छूट की सीमा बढ़ाने की उम्मीद में मिडिल क्लास नजरें गड़ाए हुए है.
 सरकार ने अगर इसका ऐलान कर दिया तो मिडिल क्लास की काफी समस्याएं कम हो जाएंगी. 
इसका ऐलान इस बार हो सकता है.होम लोन को लेकर भी मिडिल क्लास को सरकार से उम्मीदें हैं. 
हाउसिंग लोन पर मिलने वाली छूट को 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख किया जाने की उम्‍मीद है. 
होम लोन पर डिडक्शन को 1.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख किया जाए, तो प्रधानमंत्री के हर भारतीय को घर देने के विजन को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा.
 इसमें भी राहत मिलने की इच्‍छा की जा रही है.उद्योग जगत का भी मानना है कि बजट में कर ढांचे को युक्तिसंगत बनाया जा सकता है, ताकि लोगों के हाथों में खर्च के लिए अधिक धन आए. इससे उपभोग को बढ़ावा मिलेगा.

गरीबों के लिए बजट में होगा क्‍या तोहफा?
रेहड़ी-पटरी वालों को मिलने वाले लोन में बढ़ोतरी ही उम्‍मीद लगाई जा रही है.

 इस योजना के तहत गरीबों को बेहद सस्‍ती दर पर लोन उपलब्‍ध कराया जाता है.

मोदी सरकार रेहड़ी-पटरी वालों की मुश्किलें दूर करने के लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के उपाय कर सकती है, जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा. 

आयुष्मान योजना और पीएम आवास योजना के तहत इनके लिए सरकार पहले से ही काफी काम कर रही है. कुछ नई घोषणा भी इसे लेकर होने की संभावना है.


केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी कर सकती है. 

इससे किसानों तक सीधी मदद पहुंचेगी और ज्यादातर किसानों को इससे राहत मिलेगी.

इसी तरह किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कर्ज की सीमा को सरकार तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये भी कर सकती है. 

आम लोगों को बजट से क्‍या उम्‍मीद 
युवा और वर्किंग क्लास के लिए, उम्मीद है कि 30 प्रतिशत से टैक्स को कम करके कम से कम 20 प्रतिशत तक लाया जाएगा. 

इसके अलावा, जो इनकम टैक्स स्लैब 10 लाख रुपये पर है, उसे 15 लाख रुपये तक बढ़ाया जाना चाहिए. 

इससे दोनों तरफ से फायदा होगा और जो पैसा बाजार में जाएगा, उससे देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी. 

वहीं, मध्यवर्गीय परिवार और निम्न मध्यवर्गीय परिवारों के लिए इस बजट में सबसे बड़ा तोहफा होगा, अगर हमारी केंद्रीय वित्त मंत्री 10 लाख रुपये तक की आय पर जीरो टैक्स कर दें... यह एक बड़ी मदद होगी. 

इसके साथ, अगर हाउसिंग लोन पर मिलने वाली छूट को 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख किया जाए और होम लोन पर डिडक्शन को 1.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख किया जाए, तो प्रधानमंत्री के हर भारतीय को घर देने के विजन को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा.

किसानों के लिए क्या है खास 

Budget 2025: बजट 2025 में सरकार किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आ सकती है। जानकारों के अनुसार, सरकार आगामी बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक करने की योजना बना रही है। इस बारे में क्या अपडेट हैं, आइए जानें।

Budget 2025: बजट 2025-26 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को बड़ी सौगात मिलने की संभावना है. सरकार सालाना 6,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 8,000 रुपये या 10,000 रुपये कर सकती है. जानिए बजट में किसानों के लिए क्या होंगे बड़े ऐलान!



बजट क्या है बजट के प्रकार
बजट क्या है pdf
बजट क्या है drishti ias
बजट क्या है in english
बजट क्या है wikipedia
बजट क्या है परिभाषा
बजट क्या है समझाइए
बजट क्या है upsc
budget kya hai
budget kya hai samjhaie
budget kya hai aapka
budget kya hai bataiye
budget kya hai 2024 in hindi
budget kya hai drishti ias



बजट कैसे बनाया जाता है
बजट कैसे बनाएं
बजट कैसे पास होता है
बजट कैसे बनाते हैं
बजट कैसे
बजट कैसे करें
फैमिली बजट कैसे बनाएं
बजट कैसे बनता है
क्या
क्या बजट है
बजट क्या है pdf
बजट क्या होता है
बजट क्या है drishti ias
बजट क्या है in english
बजट क्या है wikipedia
बजटिंग क्या है
बजटन क्या है
बजट क्या है upsc
बजट क्या है परिभाषा

Science fact 


  1. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? —– हिरण

  2. आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?— संयुक्त राज्य अमरीका

  3. किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है? — विद्युत
  4. विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? — हेनरी शीले ने

  5. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि? — प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है General Science











Thanks for supporting 

Comments